जोधपुर न्यूज 4 इंडिया। वारगेम में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस की पूरी स्क्वाड्रन अपनी ताकत दिखा रही है। इनके अलावा सुखोई-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-29, मिग-27, जगुआर व मिराज जैसे 600 से ज्यादा लड़ाकू सहित कुल 1100 विमान हिस्सा ले रहे हैं बड़े परिवाहन विमान सी-17 ग्लोब मास्टर, सी-130 जे सुपर हर क्यूलिस और अटैक हेलिकॉप्टर एमआई 35, एमआई 17वी 5, एमआई 17, एएलएच ध्रुव, एएलएच भी इसमें शामिल हैं।
खुद वायुसेना प्रमुख अपने विमान से युद्धाभ्यास में किए जाने वाले परीक्षणों पर नजर रख रहे हैं जिसका लाइव फोटो पहली बार सामने आया।
प्रकाश पुंज को टारगेट मान मिसाइल से उड़ा रहे फाइटर्स- एक विमान से प्रकाश पुंज हवा में छोड़ा जाता है इसे दुश्मन का फाइटर जेट मानते हुए हमार फाइटर्स को इसे हवा में उड़ाना होता है कंट्रोल रूम से इसकी सूचना व लोकेशन मिलने के बाद हमारे फाइटर्स उड़ान भरते हैं और आसमान में इसे मिसाइलों से टारगेट करते हैं।
इस युद्धाभ्यास में पहली बार एयरफोर्स की तीनों महिला फाइटर हिस्सा ले रही हैं फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी, मोहनसिंह व भावना कांत इनमें शामिल हैं तीनों लेडी फाइटर्स मिग-21 से निशाने साधने का पुरजोर अभ्यास करने में जुटी हैं।