छिन्दवाड़ा न्यूज 4 इंडिया। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज छोड़ डॉक्टरों को अब न्यायालय नहीं जाना होगा। डॉक्टरों को अब न्यायालय नहीं जाना होगा। डॉक्टर अस्पताल से ही न्यायालय के समक्ष अपने बयान दर्ज करा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट में वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल तैयार किया जा रहा है। जिला सत्र एवं न्यायालय की आईटी शाखा द्वारा अस्पताल में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के लिए जरूरी उपकरण लगाए जा रहे हैं। 25 सितंबर को इसकी तैयारी का जायजा लेने कोर्ट मैनेजर प्रियंका श्रीवास्तव, सिस्टम ऑफिसर प्रकाश घुघरकर, सिस्टम ऑफिसर असिस्टेंट नेहा डेहरिया और आरएमओ ट्रामा यूनिट पहुंचे थे। वीसी कक्ष का जल्द शुभारंभ किया जाएगा।
सिस्टम ऑफिसर प्रकाश घुघरकर ने बताया कि वीसी के माध्यम से जिला अस्पताल में बैठकर डॉक्टर किसी भी कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष अपने बयान दर्ज करा सकते हैं। वहीं किसी भी प्रकार के दस्तावेज जो न्यायालय में पेश करने हैं, उसे फैक्स के जरिए कोर्ट तक पहुंचाए जा सकते हैं।