
जीभ में चम्मच लगाकर ऐसे 1 मिनट में पता करें आपको कोई बीमारी तो नहीं,
न्यूज 4 इंडिया। आमतौर पर चम्मच को खाना बनाने या खाना खाने में यूज किया जाता है। लेकिन अगर इसका एक खास तरीके से यूज किया जाए तो इससे हम कई तरह की बीमारियों का पता लगा सकते हैं। हम यहां आपको एक ऐसी खास ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसमें चम्मच के जरिए एक मिनट में कई तरह की बीमारियों का पता किया जा सकता है।
बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्ट डॉ. जोलीन हूबर की रिसर्चमें यह बात सामने आई है। इसमें डॉ. हूबर ने चम्मच को जीभ पर लगाकर हेल्थ स्टेटस चेक करने के तरीके को करके भी दिखाया है।
बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्ट डॉ. जोलीन हूबर की रिसर्चमें यह बात सामने आई है। इसमें डॉ. हूबर ने चम्मच को जीभ पर लगाकर हेल्थ स्टेटस चेक करने के तरीके को करके भी दिखाया है।
ऐसा है तरीका...
1. चम्मच के उभरे भा