
जनहित के मामले में एक-एक कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार
भोपाल न्यूज 4 इंडिया। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा जनहित में किए गए एक आंदोलन के मामले में जेल भेजे जाने की घटना पर कहा है कि अगर जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार ने जिस तत्परता से कार्यवाही की मेरे इस आरोप की पुष्टि होती है कि प्रदेश में दो तरह के कानून हैं। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि 10 साल पूर्व सड़क बनाने को लेकर किए गए आंदोलन श्री पटवारी पर प्रकरण दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कार्य करते हुए राजनीतिक लोगों को जनता के हित में आंदोलन करना पड़ते हें अगर इसके लिए कानूनी रूप से किसी कार्यवाही का सामना करना पड़े तो इसके लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता तैयार है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सिर्फ भाजपा सरकार की कुत्सित मानसिकता ही उजागर होती है।