कहते हैं ना कि दर्द ए दवा कोई दे ना दे दर्दे हाल अगर सुन ले तो इलाज हो जाता है ऐसा ही कुछ नजारा आज छिंदवाड़ा कंट्रोल रूम में नजर आया जहां छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने लोगों की ना केवल समस्या सुनी बल्कि उन्हें पानी और चाय के लिए भी पूछा

 

*जनसुनवाई; समस्या सुनी, समाधान बताया और चाय भी पिलाई..*

 छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा कंट्रोल रूम में आज अलग ही नजारा था एसपी विनायक वर्मा जनसुनवाई कर रहे थे और लोग अपनी समस्या सुना रहे थे... एसपी वर्मा समस्याओं का समाधान करते हुए आवेदकों को चाय भी पिला रहे थे। 

अमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि अपनी समस्या लेकर आए आवेदकों को चाय-पानी पिलाकर उनकी समस्या का समाधान हो पर छिंदवाड़ा कंट्रोल रूम में बैठे एसपी विनायक वर्मा ऐसा ही रूप में नजर आए।

न्यूज़ सोर्स : अनोखी जनसुनवाई