*अब छाले नहीं पडेंगे पैरों में - भूमिका यादव*

"चरामेति नन्ही मुस्कान सेवा" के तहत प्राथमिक शाला के बच्चों को वितरित किए गए जूते

संवाददाता: सौरभ बख़्शी 9826189686

रायपुर/  सौ. कुसुम ताई दाबके स्मृति प्राथमिक शाला, नवीन मार्केट,  रायपुर की कक्षा पांचवी की भूमिका सहित हिमांशु, रंजिता,  युसूफ,  जान्हवी, समीर आदि बच्चों ने चरामेति फाउंडेशन द्वारा "नन्ही मुस्कान सेवा" के तहत जूते दिए गए. जूते पाकर बच्चों ने कहा इस भीषण गरमी में हम लोगों को जूते वो भी नये मिल जाना किसी वरदान से कम नही है। इस बार पैरों में छाले नहीं पडेंगे।

         इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री  डॉ अरूण दाबके ने  स्वच्छता के प्रति जागरूकता की बात कही तो अध्यक्षता कर रहे सरदार चतर सिंह सलूजा जी ने बच्चों से जल - जमीन को बचाने की शपथ दिलवाई।
     चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर प्राथमिक शाला के समस्त सांठ से ज्यादा बच्चों को उनके नाप के अनुसार नये जूते वितरित किए गए। उपरोक्त कार्यक्रम श्री प्रदीप शितुत, श्री के एन मूर्ति, श्री नितिन भाई पोमल, श्री के रामकृष्ण राव,  श्री ललित भाई रायचुरा, श्रीमती प्रणिता झा, श्री रमेश उपाध्याय,  श्रीमती भारती शर्मा, इन्जी श्री के ए शर्मा, श्री निलेश अग्रवाल एवं शाला की प्राचार्या सौ. उषा बाधमार, प्रधान पाठक श्री जितेन्द्र सेन सहित समस्त शिक्षकों छात्रों की उपस्थिति सहयोग से संपन्न हुआ।

न्यूज़ सोर्स : अब छाले नहीं पडेंगे पैरों में