नए साल से हाईकोर्ट में अदालती कार्य के समय में बदलाव किया गया है अब उच्च न्यायालय में हर दिन आधा घंटे अधिक सुनवाई होगी हाईकोर्ट में फाइलों के बढ़ते बोझ को कम करने और पक्षकारों को अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अदालती कार्य का समय बढ़ा दिया गया है पहले न्यायालय का समय 10:30 से 4:30 तक कोर्ट में सुनवाई होती थी इसमें विश्राम की अवधि दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक थी संशोधन के बाद अब न्यायालयीन कार्य का समय 10:15 से शुरू होकर 4:30 तक रहेगा इसमें विश्राम की अवधि अब 1:30 से 2:15 तक ही रहेगी उक्त संशोधन मध्यप्रदेश राजपत्र की अधिसूचना में थर्टी फर्स्ट दिसंबर को प्रकाशित कर दिया गया है अदालती  समय का यह संशोधन अगले कार्य दिवस यानी 3 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा आपको बताते चलें कि शीतकालीन अवकाश के पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर सहित अन्य ने संयुक्त बैठक के जरिए लंबित मुकदमों को लेकर चिंता जताई थी साथ ही न्यायालय इन कार्य का यह समय बढ़ाए जाने का सुझाव रखा था हालांकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी ने कहा था कि हाई कोर्ट के इस निर्णय से पक्षकारों को लाभ मिलेगा.

न्यूज़ सोर्स : अब न्यायालय में होगा हर दिन आधा घंटे ज्यादा काम लंच टाइम भी हुआ कम