नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में उस समय 187 यात्री और 6 क्रू मेंबर यात्रियों की जान सांसत में आ गई, जब एक युवक चिल्लाने लगा कि विमान में डायनामाइट बम है। ये कभी भी फट सकता है। ये सुनकर लोग दहशत में आ गए। क्रू ने इसकी सूचना पायलट को दी। उस समय विमान रायपुर के पास था।

 

पायलट ने रायपुर एटीसी को बताया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी की मंजूरी मिलते ही विमान की रायपुर में आपात लैंडिंग कराई गई। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की नागपुर-कोलकाता फ्लाइट (6ई812) गुरुवार को अपने तय समय सुबह 7:20 बजे नागपुर से रवाना हुई।

 

उड़ाने भरने के एक घंटे बाद ही उसमें सवार यात्री अनिमेष मंडल ने बम होने का दावा किया। तब पायलट ने सबसे करीब रायपुर एयरपोर्ट में सुबह 8:25 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इसकी सूचना एसएसपी संतोष सिंह को दी। पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई। अंदर सीआईएसएफ के जवानों के साथ बम स्क्वाड विमान तक पर पहुंचा। विमान की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला, तो फ्लाइट को रवाना कर दिया गया। बाद में बम होने का दावा करने वाले अनिमेष को पुलिस के हवाले कर दिया। सुबह 9:30 के बाद विमान ने कोलकाता में लैंडिंग की।

 

उसके खिलाफ विस्फोटक सामग्री और फ्लाइट क्रैश हो जाने की गलत सूचना देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। माना पुलिस ने शाम को उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पहले रायपुर से अहमदाबाद और कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी, जो बाद में अफवाह निकली। बता दें कि इससे पहले भी विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

 

अनिमेष बोला- मुझे लगा कि बम है इसलिए मैंने कह दिया

 

बम होने का दावा करने वाले अनिमेष

को उतारने के बाद सीआईएसएफ ने उसे एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, माना सीएसपी की टीम को सौंप दिया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो नागपुर का रहने वाला है और कारोबारी है। फ्लाइट में बम होने की सूचना क्यों दी? इस पर उसने कहा कि मुझे लगा कि फ्लाइट में बम है, इसलिए उसने सबको बताया। बम की सूचना उसे किसने दी? इस बारे में अनिमेष कुछ नहीं बता सका।

न्यूज़ सोर्स : इंडिगो फ्लाइट में बैठे यात्री ने चिल्लाया- फ्लाइट में बम है; फिर रायपुर में आपात लैंडिंग