रायपुर. समाज सेवी सस्था एक्सेल फाउंडेशन द्वारा विगत दिनों महादेव घाट रोड स्थित विद्या भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस दीवाली " खुशियाँ बाँटें अभियान" पोस्टर के पोस्टर विमोचन किया गया.

अभियान के संयोजक सौरभ बख़्शी ने बताया कि इस दीवाली " खुशियाँ बाँटें अभियान" में रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को खुशियाँ किट का वितरण किया जाता है. जिसमें बच्चों को मिठाईयाँ, नमकीन, दिया, बाती, तेल, बच्चों के फटाके, कापियाँ, पेंसिल आदि वस्तुये उपहार स्वरूप दी जाती है. 

 

सौरभ बख़्शी ने बताया कि यह अभियान का तीसरा वर्ष है. इस वर्ष 500 से अधिक खुशियाँ कीट वितरण का लक्ष्य रखा गया है.

 

विमोचन समारोह में शेखर वर्मा, भारती अग्रवाल, कविता कुंभज, वसुंधरा वर्मा, वैशाली वीरानी, शुभम वासु ठाकुर, प्रियंका उपाध्याय, राकेश साहू, काजल खारी, रूपम पराघनिया, दीपिका साहू, चहक रहंगडले, आकांक्षा सिंह, ज्योति साहू आदि उपस्थित रहे.

 

अभियान से जुड़ने के लिए मोबाईल 8109814319 पर संपर्क किया जा सकता है.

न्यूज़ सोर्स : इस दीवाली " खुशियाँ बाँटें अभियान" पोस्टर का हुआ विमोचन