इज़राइल में आया कोरोना का नया वैरीअंट फ्लोरोना
इजरायल में मिला 'FLORONA' का पहला मरीज, कोरोना और इंफ्लुएंजा है कॉम्बिनेशन
इजराइल में पहली बार कोरोना वायरस और इन्फ्लुएंजा से तैयार फ्लोरोना वेरिएंट के बारे में जानकारी मिली है। इजराइल में फ्लोरोना वेरिएंट से संक्रमित पहले मरीज के बारे में पता चला है। मिली जानकारी के मुताबिक फ्लोरोना वेरिएंट से एक महिला संक्रमित हुई है और इसका अस्पताल में इलाज जारी है। अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित महिला ने किसी भी वैक्सीन की डोज नहीं ली थी और अब FLORONA variant से संक्रमित पाई गई है, जिसका इलाज किया जा रहा है।
महिला में कोरोना और फ्लू का भी संक्रमण
महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ फ्लू का संक्रमण भी पाया गया है, जिसका नाम 'फ्लोरोना' रखा गया है।
न्यूज़ सोर्स : इज़राइल में आया कोरोना का नया वैरीअंट फ्लोरोना