"खुशियां बांटें अभियान" संयोजक सौरभ बख्शी को मा श्री अरूण साव जी उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन, श्री सुबोध सिंघानिया, पत्रिका पेपर के स्टेट हेड राजेश लाहोटी एवम छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक श्री दिलीप षड़ंगी जी के कर कमलों द्वारा *समर्पण The Excellance Award 2024* से सम्मान्नित किया गया.

 

इस समारोह में दीपिका साहू, मनीषा ध्रुव एवम सौरभ बख्शी शामिल हुए.

 

इस अवसर पर खुशियां बांटो अभियान के संयोजक सौरभ बख्शी ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई सालों से झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब बच्चों को प्रतिवर्ष दीपावली के अवसर पर मिठाइयां फुलझड़ियां कपड़े सहित अन्य आवश्यक सामग्री देकर उन्हें भी दिवाली में खुश होने का सौभाग्य प्राप्त हो ऐसा कदम उठाने का प्रयास करती है यही नहीं हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर अन्य विभिन्न समाज सेवा से संबंधित गतिविधियां लगातार चलती रहती हैं। 

माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय को मैं इस सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस तरह का सम्मान हमें अपने कार्य को और अधिक ऊर्जा के साथ करने की प्रेरणा देती है। 

इसके साथ ही साथ पत्रिका पेपर के स्टेट हेड राजेश लाहोटी एवम छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक श्री दिलीप षड़ंगी जी को भी हृदय से आभार प्रकट करता हूं। 

साथ ही साथ में अपनी खुशियां बटन अभियान की समस्त टीम का हमेशा आभारी रहूंगा और साथ ही साथ उनसे यह उम्मीद भी रखूंगा कि वह आगे भी इसी तरह इस कार्य को करने में हमेशा कम से कदम मिलाकर मेरे साथ चले क्योंकि उनके सहयोग के बिना यह कार्य पूर्ण नहीं हो सकता।

न्यूज़ सोर्स : उपमुख्यमंत्री के कर कमलों से सम्मानित हुए सौरभ बख्शी