रायपुर/ एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन केनरा बैंक के सामने रायपुरा रायपुर में बुधवार 10 अगस्त 2022 को  विद्या भवन  हॉल में मेहेंदी एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक प्रतिभगियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में श्रीमती अंजली पांडेय अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर, सुश्री प्रियंका उपाध्याय सामाजिक कार्यकर्ता एवं योगगुरु, श्री विनोद पांडेय (गुरुदेव मोटर्स) विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. 

जज के रूप में सुश्री कुसुम अग्रवाल एवं सुश्री इंद्रा साहू शामिल हुयी। राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम अदिति अग्रवाल, द्वितीय खुशबू यदु, तृतीय मनीषा धृतलहरे, विशेष पुरस्कार वंदना निषाद, एकता चक्रधारी. मेहेंदी प्रतियोगिता में प्रथम श्रुति ठाकुर, द्वितीय भूमिका निषाद, तृतीय दीपशिखा यदु स्थान पर रही. देशभक्ति गीतों पर डांस के लिए सौम्या मिश्रा, मुस्कान यादव एवं वंदना निषाद को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपिका साहू, डॉली परगनिया, सौम्या मिश्रा, टोमेश्वरी साहू, प्रियंका निषाद, काजल खारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मंच संचालन सिनरेल झा ने किया.

एक्सेल कम्प्यूटर रायपुरा के डायरेक्टर सौरभ बख़्शी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

न्यूज़ सोर्स : एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन में रक्षा बंधन पर मेहेंदी एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन