रायपुर/ रायपुरा स्थित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी "वसंत उत्सव" का आयोजन किया गया. कार्यक्रम केनरा बैंक के सामने स्थित विद्या भवन हॉल में सम्पन्न हुआ.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा रहे. जबकि अध्यक्षता छ. ग. शासन द्वारा विशिष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त श्रीमती रूमा कमल ने की. 


विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक विभाग भारत सरकार में रायपुर संभाग के उप प्रवर अधीक्षक एवं शिक्षाविद सौरभ श्रीवास्तव, एक्सेल कम्प्यूटर की मेंटर श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग छ. ग. शासन के सेवानिवृत्त परिक्षेत्रीय अधीक्षक राजेन्द्र शर्मा, रायपुरा व्यापारी संघ के सह-सचिव अश्विनी बानी, कोरोना वारियर समाजसेवी रज़ा नक़वी मंचस्थ हुए.

एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन द्वारा आयोजित वसन्त उत्सव 2022 में पूजा थाली, रंगोली, मेहंदी, हेयर स्टाइल, मेमोरी गेम, एवं 1 मिनट गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया. 


प्रतियोगिता में जजेस के रूप में सुश्री कुसुम अग्रवाल (आर्टिस्ट एवं MBA स्कॉलर) , सुश्री ज्योति साहू (प्रोफेशनल मेकअप और मेहंदी आर्टिस्ट) एवं सुश्री अभिलाषा शर्मा (रंगोली, पेंटिग एवं मेहंदी आर्टिस्ट) ने अपना योगदान दिया.

पूजा थाली सजावट में प्रथम प्राची वर्मा, द्वितीय काजल खारी, तृतीय भारती सोनकर. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पिंकी धीवर, द्वितीय दीपिका साहू, तृतीय शीतल चक्रधारी, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम प्राची मिश्रा, द्वितीय पूनम मानिकपुरी, तृतीय पूजा अग्रवाल, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में पूजा साहू, द्वितीय मुस्कान वर्मा, तृतीय  भारती सोनकर.

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदायनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया. पूजा में विद्या भावन के मुख्य प्रबंधक भुवन लाल पाल एवं एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन के डाइरेक्टर सौरभ बख्शी सहित बड़ी संख्या में संस्था के स्टूडेंट्स शामिल हुये और माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन स्टूडेंट्स अंजलि पंत, अंजलि यादव, अस्मिता चक्रधारी, वर्तिका पाल, सोनिया गोस्वामी, काजल खारी, दिनेश साहू, जय यादव, उमेश साहू, किसन यादव,ल एवं नीरज देशमुख ने अपना सराहनीय योगदान दिया.

 वेन्यू पार्टनर विद्या भवन (श्री रजनीश तिवारी), अवार्ड्स एंड मोमेंटो पार्टनर अनुराग मोमेंटो, फ्लैक्स प्रिन्ट पार्टनर नारायण सिन्हा जी (निक्स फ्लैक्स), डिजिटल प्रिंट पार्टनर ऐसैक्ट ग्राफ़िक्स, लाइट एंड साउंड व्यवस्था राकेश चक्रधारी, फ़ूड एंड बेवरेजेस नीलेश अग्रवाल, पटेल जी, संजय डेकाटे (भुरू) फोटोग्राफी उमेश साहू, दिनेश साहू  एवम  नरेश देवांगन  ने अपना आत्मीय सहयोग प्रदान दिया.

एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर सौरभ बख़्शी ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया है.

वसंत उत्सव 2022 का इवेन्ट मैनेजमेन्ट एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन की स्टूडेंट अंजलि यादव ने किया.

न्यूज़ सोर्स : एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन ने सेलेब्रेट की वसंत उत्सव , विशेष रहा आयोजन