रायपुर। एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन रायपुरा द्वारा सावन उत्सव 2024 एवम एक्सेल रत्न अवॉर्ड का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में मेंहदी प्रतियोगिता, राखी मेकिंग प्रतियोगिता सहित विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ हुआ.  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी सुश्री तृप्ति लूनिया एवम शिफा अली निक्की रही. 

जबकि जज के रूप में प्रो मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती रीना परघनिया एवम मेंहदी आर्टिस्ट सुश्री शुभांगी पथोडे को आमन्त्रित किया गया था.
स्वागत भाषण में एक्सेल के डायरेक्टर सौरभ बख्शी ने सभी स्टूडेंट्स को अतिथियों के सामाजिक कार्यों से अवगत कराते हुए समाजसेवी को मानव धर्म बताया है. साथ ही सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन की समाजसेवी विंग एक्सेल फाऊंडेशन द्वारा तृप्ति लूनिया एवम शिफा अली को उनके सतत समाजसेवा के कार्यों के लिए एक्सेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

विभिन्न कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स ये रहे मेंहदी प्रतियोगिता प्रथम प्राची यादव, द्वितीय भूमिका साहू, सराहनीय प्रयास चेतना साहू, आभा चंद्राकार, खुशबू साहू.

लोकनृत्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स सोनी खांडे, भुनेश्वरी यादव एवम इंदु खांडे. कैरम प्रतियोगिता के विजेता प्रथम चित्रांश अवस्थी, द्वितीय मयंक शर्मा एवम तृतीय वीरेन्द्र साहू रहे.

कार्यक्रम में मंच संचालन सौम्य साहू एवम संजय साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपम परघनिया सर, दीपिका साहू मैम, तनु वर्मा मैम के साथ स्टूडेंट्स संध्या कुमारी, योगिता यादव, कुंज बिहारी साहू, रोशनी गौतम, काजल भोई आदि ने अपना सराहनीय योगदान दिया.

न्यूज़ सोर्स : एक्सेल कम्प्यूटर एजुकेशन में सावन उत्सव का आयोजन