छिन्दवाड़ा/ 16 नवम्बर 2022/नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा अपनी छिंदवाड़ा में पदस्थापना के बाद गत दिनों जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया और जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं के सुचारू कियान्वयन व मरीजों के आवश्यक उपचार की सुविधा के दृष्टिगत एसडीएम  अतुल सिंह को नियमित रूप से जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिये निर्देशित किया गया है। इन निर्देशों के परिपालन में एसडीएम श्री सिंह द्वारा आज जिला चिकित्सालय छिन्दवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  

एसडीएम  सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों के लिये पेयजल, शौचालय व बैठक व्यवस्था करायी गई है। प्रसूति वार्ड के मरीजों के लिये टोकन व्यवस्था का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जो कि एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जायेगा। पंजीयन केन्द्र के पास आयुष्मान हेल्प डेस्क का काउंटर स्थापित किया गया है। नवीन डायलिसिस यूनिट के सिविल वर्क का कार्य प्रगति पर है। मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के मध्य समन्वय स्थापित कराया जाकर मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है। एनआरसी में बच्चों की कुल क्षमता 20 के अनुसार बच्चों के लगातार एडमीशन की व्यवस्थायें बनाई गई है। जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में आवश्यक मरम्मत संबंधी सभी कार्य प्रारंभ किये जा चुके हैं। ये कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के सम्पूर्ण बाह्य एवं आंतरिक भाग की नियमित सफाई व स्वच्छता के कार्य के लिये संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है और एजेंसी के मैनेजर व सुपरवाईजर को प्रत्येक वार्ड और उसके आंतरिक भाग की नियमित रूप से सफाई में सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिला चिकित्सालय परिसर के बाह्य भाग के ओपन एरिया की सफाई नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नियमित रूप से प्रति सप्ताह जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर मरीजों के उपचार और सुविधा के लिये आवश्यक व्यवस्थायें बनाई जायेंगी ।      

न्यूज़ सोर्स : एसडीएम अतुल सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण