यूथ आइकॉन कुछ कहे और लोग उनकी बात ना सुने यह तो हो ही नहीं सकता और इसी बात का फायदा पहले भी उठाया जा चुका है और एक नई घटना सामने निकल कर आ रही हैं जिसमें राजधानी भोपाल के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर के नाम से इंटरनेट मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई हैजिसमे  पर एक बच्ची की बीमार हालत का फोटो लगाकर उसे ब्‍लड कैंसर से पीड़ित बताया जा रहा है और उसके इलाज के नाम पर लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है। इस मैसेज में लिखा है कि बच्ची को ब्‍लड कैंसर है और उसके इलाज में मदद करें। मैसेज के नीचे एक नंबर भी दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस को देखकर देश के कई पुलिस अधिकारी इस पोस्ट को वायरल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मदद की बात कह रहे हैं। हालांकि एसीपी सचिन अतुलकर का कहना है कि उनका इंटरनेट मीडिया पर ऐसा कोई एकाउंट नहीं है। उन्‍होंने यह मामला साइबर सेल को सौंप दिया है।
बताते चलें कि भारतीय पुलिस सेवा में 2007 बैच के अधिकारी सचिन अतुलकर यूथ आइकन है। देशभर के पुलिस कर्मियों में वह अपने बाडी बिल्डिंग को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं। उन्‍हें सुपर काप भी कहा जाता है। इस समय वह भोपाल में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात हैं।

न्यूज़ सोर्स : एसीपी सचिन अतुलकर के नाम से फर्जीवाड़ा,