रायपुर से सौरभ बख़्शी की रिपोर्ट

रायपुर/ संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने जनता से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें। विकास उपाध्याय ने बताया कि कोरोना से बचाव की जागरूकता के लिए विशेषज्ञों की सलाह एवं सुझावों पर आधारित एक बुकलेट तैयार किया गया है। जिसे विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुंचाया जा रहा है। विकास उपाध्याय ने कहा कि बुकलेट में लिखि बातों को ध्यान से पढ़कर हमें सावधानी बरतने के साथ आपने आस-पास के लोगों को जागरूक करना है।

साथ ही सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपके सुरक्षा व बचाव में हर पल साथ है। इससे घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरते।

न्यूज़ सोर्स : कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी, मास्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का करें पालन - विधायक