खुशियाँ अभियान ने जरूरतमंद बच्चों को दिया दीवाली गिफ्ट
खुशियाँ अभियान ने जरूरतमंद बच्चों को दिया दीवाली गिफ्ट
रायपुर. सुबह-सुबह राजधानी रायपुर शहर की तंग गलियों में एक नारा गूँजा बाँटों रे बाँटों... खुशियाँ बाँटों.. बाँटों रे बाँटों... खुशियाँ बाँटों..क्या बच्चे क्या महिलाएं और क्या बुजुर्ग सभी घरों से बहार निकल आये. ये नारे इस दीवाली "खुशियाँ बाँटें अभियान" की टीम के वलेंटियर लगा रहे थे और बच्चों को "खुशियाँ किट" का वितरण कर रहे थे जिसमें बच्चों को नये कपड़े, घर पर बनी मिठाईयाँ और नमकीन, दिया, बाती, तेल, बच्चों के फटाके, कापियाँ, पेंसिल, ड्राविंग बुक, क्रेयांस कलरआदि वस्तुये उपहार स्वरूप दी गई.
नये कपड़े और मिठाईयाँ पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे वही उनके परिजनों में खुशियाँ छा गई. अभियान कि वालेंटियर दीपिका साहू ने बताया कि मैं विगत 2 वर्षों से इस अभियान से जुड़ी हु और यह ऐसा अभियान है जिसमें उपहार पाने वाले बच्चों को खुशियाँ तो मिलती ही है साथ ही जब हम वालेंटियर ये किट देते है तो हमें दिल से खुशि होती है. काजल खारी ने अभियान को ऐसे बच्चों और घरों के लिए जरूरी बताया जो दीवाली पर भी दिये नहीं जल पाते और बच्चों नये कपड़े नसीब नहीं होते.
अभियान के संयोजक और एक्सेल फाउंडेशन के प्रमुख सौरभ बख़्शी ने बताया कि यह अभियान का तीसरा वर्ष है. इस वर्ष लगभग 400 से अधिक "खुशियाँ किट" का वितरण रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया.
मुख्य आयोजक एक्सेल फाउंडेशन, रायपुर के सौरभ बख़्शी ने प्रमुख सहयोगियों शेखर वर्मा, एम. राजीव सर, मोहन वर्ल्यानी, डॉ. भारती अग्रवाल, श्रीमती रात्रि लहरी, कविता कुंभज, पूर्व नौसेना अधिकारी रुपेन्द्र साहू, शुभम वासु ठाकुर, नरेंद्र कटरे, राकेश साहू, प्रियंका उपाध्याय, अश्वनी बानी, राजेश देवांगन, रज़ा नकवी, दीपिका साहू, रूपम पराघनिहा, पीयूष जैन, प्रदीप धृतलहरे, मनीषा ध्रुव, वैशाली वीरानी, योगीता साहू, काजल खारी, विशेष सहयोग के लिये- श्रीमती शोभा साहू, सरिता बघेल कुर्मी, गुरुकुल महिला महाविद्यालय, युवा रायपुर, पारस फाउंडेशन, पिटारा फाउंडेशन, अर्क वियत फाउंडेशन, वी बैम्बु फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ डिफ़ेंस अकेडमी, टाविशि टेल्स. अनुपम गार्डन योगा जुम्बा टीम, हमारा प्रयास-सबका विकास संस्था आदि सभी का इस अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.