गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं के खिलौने एकत्रित कर आंगनवाड़ी में देने पर तंज कसा। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसी पहले यह बताए कि खिलौने आंगनवाड़ी के लिए एकत्रित कर रहे है या राहुल गांधी के लिए।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसी सोच और विचार है कि कुछ बच्चों के पास खिलौने ही खिलौने है, कुछ बच्चों के खिलौने सपने है। इसलिए सभी बच्चों को खिलौने और जरूरत का सामान मिले और समाज को जागरूक करने के लिए आज हाथ ठेला लेकर निकल रहे हैं। बता दें इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने एक दिन पहले सोमवार को खिलौने एकत्रित कर आंगनवाडियों में दिए।नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का एकमात्र उद्देश्य देश और समाज को तोड़ना है। और उनका हर नया कदम इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बढ़ता है। मिश्रा ने जयस संगठन को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जयस के आंदोलन को कांग्रेस दो फाड़ करना चाहती है। खुद के आंदोलन में जा नहीं सकते। इसलिए दूसरे के आंदोलन में शामिल होने जा रहे है।

न्यूज़ सोर्स : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले कांग्रेसी तय करें खिलौने बच्चों के लिए जुटा रहे या राहुल के लिए