संवाददाता : सौरभ बख़्शी 9826189686
 
रायपुर/ श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर पर्यावरण एवं प्रकृति के लिए समर्पित संस्था ग्रीन आर्मी द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम नालंदा परिसर पर रखा गया. ग्रीन आर्मी द्वारा पूरे शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी कड़ी में नालंदा परिसर में लगभग 100 से अधिक प्रकार के पौधे लगाए गए जिनमें नीम, बरगद, आम, अमरूद, पपीता इत्यादि पौधे लगाए गए. साथ ही 1000 पौधे स्टूडेंट्स को बांटें गए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एडिशनल कलेक्टर शिव साहू एवं विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर दिनेश मिश्रा व नालंदा परिसर के डायरेक्टर केदार पटेल विशेष रूप से उपस्थित हुए.


 
 ग्रीन आर्मी  की पूरी टीम जिसमें जोन प्रभारी डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकार ग्रीन आर्मी फाउंडर प्रेसिडेंट अमिताभ दुबे, मोहन वाल्यानी, चंगोरा भाटा जोन प्रेसिडेंट कविता कुम्भज, गुरदीप टुटेजा, सौरभ बख़्शी, कैलाश कुमार वर्मा,भारती श्रीवास्तव, मोनिका बागरेचा, सुनील नायक, राम तिवारी ,दिलीप तिवारी , राहुल कुम्भज, कैलाश कुमार, श्रेया चंद्राकार, एम एम भंडारी एवं विनीत दुबे जी सहित बड़ी संख्या में ग्रीन आर्मी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.

न्यूज़ सोर्स : ग्रीन आर्मी ने नालंदा परिसर में 100 से अधिक पौधों का किया वृक्षारोपण