छिंदवाड़ा:-  चैत्र नवरात्र के अवसर पर कपुर्दा मंदिर चौरई से शंकरवन मंदिर बिछुआ तक निकलेगी ।   विशाल चुनरी पद यात्रा चैत्र नवरात्रि में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में चौरई के कपुर्दा मंदिर से शंकरवन मंदिर तक 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के मध्य विशाल चुनरी पद यात्रा का आयोजन किया किया जा रहा है जो कि 9 दिन तक चलेगी जिसमें हजारों माता रानी के भक्त एक लंबी श्रृंखला में पदयात्रा में चलकर माता रानी की चुनरी कपुर्दा चौरई शंकरवन मंदिर में भेंट करेंगे  ।

 

जन अधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक संदीप सिंह रघुवंशी ने बताया कि आगामी चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर विशाल चुनरी पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है चौरई विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु संकल्पित विशाल चुनरी यात्रा में सम्मिलित होकर अपने जीवन को कोटि-कोटि धन्य बनाएं समिति आपसे आव्हान करती है कि आप इस कार्यक्रम में सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं ।
धन्यवाद।
भवदीय
संदीप सिंह रघुवंशी
अध्यक्ष जन अधिकार सेवा समिति
चौरई विधानसभा, जिला छिंदवाड़ा
9424699029
7000130433

न्यूज़ सोर्स : चैत्र नवरात्रि में कपुर्दा माता मंदिर से शंकरवन मंदिर तक विशाल चुनरी पद यात्रा का आयोजन