चैत्र नवरात्रि में शंकरवन मंदिर से कपूर्दा षष्ठी माता मंदिर चौरई तक 251फिट की विशाल चुनरी पद यात्रा (80 किमी) का आयोजन
चैत्र नवरात्रि में शंकरवन मंदिर बिछुआ से कपूर्दा षष्ठी माता मंदिर चौरई तक 251फिट की विशाल चुनरी पद यात्रा (80 किमी)का आयोजन
छिंदवाड़ा:- चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्रातः 10बजे से बिछुआ के शंकरवन मंदिर से चौरई के कपूर्दा ग्राम तक निकलेगी ।
चौरई के समाजसेवी संदीप रघुवन्शी ने बताया कि विशाल चुनरी पद यात्रा चैत्र नवरात्रि में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में बिछुआ के शंकरवन मंदिर से कपूर्दा मंदिर तक 2 अप्रैल दिन शनिवार से 9 अप्रैल दिन शनिवार तक के मध्य विशाल चुनरी पद यात्रा का आयोजन किया किया जा रहा है जो कि 9 दिन तक चलेगी जिसमें हजारों माता रानी के भक्त एक लंबी श्रृंखला में पदयात्रा में चलकर माता रानी की चुनरी कपुर्दा चौरई शंकरवन मंदिर में भेंट करेंगे|
जन अधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक संदीप सिंह रघुवंशी ने बताया कि आगामी चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर विशाल चुनरी पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है चौरई विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु संकल्पित विशाल चुनरी यात्रा में सम्मिलित होकर अपने जीवन को कोटि-कोटि धन्य बनाएं|
समिति आपसे आव्हान करती है कि आप इस कार्यक्रम में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं ।