रायपुर/ भारत निर्वाचन आयोग ने 4 राज्यों में उपचुनाव का एलान कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के एक सीट पर भी उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.दरअसल नवंबर 2021 से खैरागढ़ विधानसभा सीट खाली है. जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद फिर से खैरागढ़ विधानसभा में उप चुनाव कराए जा रहे है.

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार उपचुनाव की प्रक्रिया होली के एक दिन पहले 17 मार्च से शुरू हो जाएगा और 24 मार्च तक प्रत्याशी पर्चा डाल सकते है.
राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना होगी. इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.वहीं अब इस सीट में उप चुनाव में कांग्रेस,बीजेपी और जोगी कांग्रेस तीनों ही पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी में है.

इसको लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की प्रक्रिया पर जानकारी देगा.

न्यूज़ सोर्स : छत्तीसगढ़ में विधानसभा उप चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान,जानिए कब होगा मतदान और मतगणना