छिंदवाड़ा में नए मतदाताओं के आकड़े किए गए जारी, 16 लाख 19 हजार 101 मतदाता चुनेंगे सात विधायक, 70 349 मतदाता पहली बार डालेंगें वोट

छिंदवाड़ा// अगले चुनावों को लेकर छिंदवाड़ा की नई मतदाता सूची जारी कर दी गई है जिसमें इस बार पूरे जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए 16 लाख 19 हजार मतदाता विधायकों के भाग्य का फैसला करेंगे। दरअसल जिला कलेक्टर के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में मतदाताओं की जानकारी जारी की गई है जिसके मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए 1934 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सात विधानसभाओं में सबसे अधिक मतदाता छिंदवाड़ा में दो लाख 81 हजार 683 हैं।

 

 

आपको बता दे कि यहां सबसे ज्यादा महिला वोटर हैं जिनकी संख्या 141002 है और सबसे कम वोटरों वाली विधानसभा सौंसर है, यहां कुल दो लाख 10 हजार 187 मतदाता वोट डालेंगे।जबकि सर्वाधिक महिला मतदाताओं की संख्या छिंदवाड़ा में है ।

 

गौर किया जाए तो छिंदवाड़ा जिले की प्रोजेक्टेड जनसंख्या 23 लाख 50 हजार 247 है। ऐसे में 70 हजार 349 नए मतदाता इस सूची में जोड़े गए है।

 

कहां कितने मतदाता

 

जुन्नारदेव में कुल 221073, अमरवाड़ा 255115, चौरई मे 218289, सौंसर में 210187, छिंदवाड़ा में 281683, परासिया में 218287, पांढुर्ना में 214467 मतदाता है।

न्यूज़ सोर्स : छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा महिला वोटर्स