संवाददाता निशांत जैन डोंगरगढ़

गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज 9 फरवरी को प्रयाग से सारनाथ एक्सप्रेस द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन प्रातः 7:00 बजे पधार रहे हैं वहां भव्य स्वागत पश्चात डोंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। शंकराचार्य जी का निवास मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट द्वारा संचालित  मोटल में रखा गया है वहां प्रातः 9:00 बजे भक्त वृन्द स्वागत पश्चात दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे । 
9 फरवरी को मां बम्लेश्वरी देवी नीचे मंदिर प्रांगण में संगोष्ठी सत्संग का कार्यक्रम सायं 5:00 बजे से निर्धारित किया गया है धर्म अध्यात्म राष्ट्र से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे, हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए विशेष आशीर्वचन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ।
10 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे नवनिर्मित भव्य मंदिर के शिखर में स्वर्ण कलस स्थापना तथा श्री गणेश जी तथा श्री भैरव जी के मूर्ति की  प्राण प्रतिष्ठा सहस्त्र चण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी का विशाल धर्मसभा मे आशीर्वचन धर्मोंपदेश आध्यात्मिक प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित है ।
दिनांक 7 फरवरी को सायं मूर्ति को शय्याधिवास में रखा गया है 8 फरवरी को गणेश भैरव जी भगवान को स्थापन के द्वारा विविध जड़ी-बूटी एवं औषधियों के द्वारा विभिन्न सामग्री देव वृक्षों के पत्र पंचामृत पंचगव्य आदि से वैदिक मंत्रों के द्वारा अभिमंत्रित गंगाजल तीर्थ जल तथा समुद्र जल आदि से विशेष स्नान कराया जाएगा फिर मंत्रों के द्वारा न्यास तथा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम वैदिक रीति से किया जावेगा प्रतिदिन रुद्राभिषेक तथा दुर्गा सप्तशती के द्वारा विशेष होम यज्ञ वैदिक विद्वानों के द्वारा यज्ञाचार्य आचार्य श्री झम्मन प्रसाद शास्त्री जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है तथा आचार्य श्री द्वारा प्रतिदिन कथा प्रवाहित हो रही है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मां बम्लेश्वरी मंदिर की ओर से अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने अपील की है सभी नगरवासी क्षेत्रवासी भक्त पधार कर दर्शन एवं सत्संग से लाभ उठावें ।
यज्ञ यजमान प्रतिनिधि ट्रस्ट समीति की ओर से श्री नवनीत तिवारी सपत्नीक बैठकर पूजन आराधना मे तत्पर है ।

न्यूज़ सोर्स : जगतगुरु शंकराचार्य जी का 9 फरवरी को डोंगरगढ़ में भव्य आगमन