जिले की बेटी दिव्या धुर्वे बनी मिस इंडिया डीसी 2022, जिले का नाम क्या रोशन
छिंदवाड़ा / अपने सपनों को पूरा करने के लिए मन की आवाज सुनना जरूरी है यह उद्गार छिंदवाड़ा की बेटी दिव्या धुर्वे ने प्रेस वार्ता में मीडिया से साझा किया छिंदवाड़ा की बेटी ने विगत दिनों देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह खिताब अपने नाम किया है दिव्या ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहां की उन्होंने नागपुर की एक प्रतिष्ठित मॉडलिंग अकैडमी से मॉडलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद मिस इंडिया डीसी स्पर्धा में शामिल हुई दिव्या ने इस स्पर्धा में देश की 45 प्रतिभागियों को हारते हुए खिताब अपने नाम किया है दिव्या का कहना है कि वह बचपन से ही मॉडल बनने की इच्छा रखती थी लेकिन छिंदवाड़ा में मार्गदर्शन का अभाव था इसके लिए परिवार ने उनकी इच्छा का सम्मान किया और उन्हें छिंदवाड़ा से बाहर जाकर अपना सपना पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके लिए भोपाल गए और फिर नागपुर की मॉडलिंग का कोर्स किया दिव्या ने बताया कि वी केयर फॉर ऑल एनिमल एनजीओ से भी जुड़ी हुई है उन्होंने बताया कि वह फेमिना मिस इंडिया की तैयारी कर रही है युवा पीढ़ी के लिए संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने इच्छाओं की पूर्ति के साथ निर्धारित करना चाहिए विशेष तौर पर मैं मॉडलिंग के क्षेत्र की बात कहूं तो यहां बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है तथा आर्थिक रूप से सक्षम होना भी अत्यंत आवश्यक है।