पाटन की बेटी तोषी पाण्डेय का चयन दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कथक काॅम्पिटीशन में. 

नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड मेडल

रायपुर/ पाटन की तोषी ने दिल्ली में आयोजित नेशनल लेवल कथक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तोषी 1 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी आॅडिटोरियम इंटरनेशनल प्रतियोगिता में परफार्म करेंगी। इस मौके पर तोषी पाण्डेय से न्यूज़4इण्डिया ने की ख़ास चर्चा.

हमारे रायपुर संवाददाता सौरभ बख्शी की  मिस तोषी पांडे से विशेष चर्चा


नाम- तोषी पाण्डेय (निधि)
जन्म स्थान- पाटन, जिला- दुर्ग (छ.ग.)
पिता का नाम- पं. विजय पाण्डेय (भागवताचार्य)
माता का नाम- लता पाण्डेय (गृहणी)
खाने में पसंद- माँ के हाथ के सभी व्यंजन विशेष रूप से छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा और चावल का चीला

 

न्यूज़4इण्डिया- आपने कथक की शुरूआत कैसे की.
तोषी- मैं जब नर्सरी में थी तक मैंने टी.वी. पर विद्या बालन जी का मेरे ढ़ोलना सुन (फिल्म भुल भुलैया) डांस देखा और मेरे पैर खुद ही चलने लगे। फिर परिवार के लोगों ने मुझे प्रोत्साहित किया और इस तरह मेेरे डांस का सिलसिला शुरू हुआ.

न्यूज़4इण्डिया- आपने पहला स्टेज परफार्मेंस कब दिया था.. 
तोषी- मैंने नर्सरी क्लास में ही अपने स्कूल के एक इवेंट में पहली बार स्टेज पर डांस किया था.
न्यूज़4इण्डिया- आपके जीवन में कथक के क्या मायने है.
तोषी- कथक ही मेरा जीवन है. मैं खुश होती हु तो कथक से उसे सेलिब्रेट करती हुं और कभी दुख हो तो भी कथक मुझे राहत देता है.

न्यूज़4इण्डिया- क्या आपने कथक कि विधिवत् शिक्षा ग्रहण की है।

तोषी- जी नहीं मैंने कथक टी.वी. पर या मोबाईल पर देखकर ही सीखा है. पर मैं अब कथक और क्लासिकल डांस से संबंधित पुस्तकें पड़ती रहती हूं  और ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करती हूं.

न्यूज़4इण्डिया- आप कथक में किसे अपना आदर्श या गुरू मानती है.
तोषी- पं. बिरजू महाराज जी मेरे आदर्श है. 

न्यूज़4इण्डिया- क्या आप फिल्मों में जाना चाहेंगे.
तोषी- मुझे मौका मिले तो मैं फिल्मों जरूर जाना चाहूंगी।

न्यूज़4इण्डिया- आप वर्तमान में क्या करती है.

तोषी- मैं रायपुर के विप्र काॅलेज में बी.काॅम 1ईयर की स्टुडेण्ट हूं साथ ही एक निजि हाॅस्पिटल में जाॅब करती हूं. मुझे लोगों की सेवा करना अच्छा लगता है.

न्यूज़4इण्डिया- भविष्य की क्या प्लानिंग है.
तोषी- मैं डांस एकेडमी शुरू करना चाहूंगी और ऐसे बच्चे जो आर्थिक कारणों से महंगे डांस क्लास नहीं ज्वाईन कर पाते उन्हें अपनी एकेडमि में प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ने का पूरा-पूरा मौका देना चाहूंगी.

न्यूज़4इण्डिया- 1मार्च को दिल्ली में होने वाले इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए हमारी अग्रिम शुभकामनाएं.
तोषी- मैं न्यूज़4इण्डिया का धन्यवाद करती हूं कि आपने मुझे प्रोत्साहित किया. साथी ही मैं अमित शर्मा एवं नेहा शर्मा जी को भी धन्यवाद देना चाहूंगी. जिन्होंने मुझे इस प्रतियोगिता भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

 

न्यूज़ सोर्स : तोषी पाण्डेय का चयन दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कथक काॅम्पिटीशन में , दृढ़ इच्छा शक्ति ने दिलाया न