दोस्त ने की दोस्त की हत्या शासकीय विधि महाविद्यालय में हुआ मूर्ट कोर्ट का मंचन
छिंदवाड़ा: बचपन के दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी, इस गंभीर मामले में कोर्ट मे सुनवाई हुई। अभियोजन एवं बचाव पक्ष की दलीले सुनने के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को हत्या का दोषी बताते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। फैसला सुनाते हुए कटघरे में अभियुक्त फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं मृतक की माँ चंपा बाई भाव-विभोर हो गई। दरअसल शासकीय विधि महाविद्यालय में मूर्टकोर्ट का आयोजन किया गया। एलएल.बी. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा छिंदवाड़ा जिले के चर्चिच हत्याकांड शासन बनाम अरूण पवार की न्यायालयीन कार्यवाही का मंचन हुआ। उक्त प्रकरण में न्यायालय द्वारा अभियुक्त अरूण पवार एवं नीरज को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120बी, 201 के अंतर्गत सजा से दंडित किया गया। विधि के विद्यार्थियों ने सेशन ट्रायल का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम में न्यायाधीश के किरदार के रूप में त्रिलोक बरगैया, अभियोजन पक्ष की ओर से पार्थ काबरा एवं रितु नेमा, बचाव पक्ष की ओर से तेजस्विनी सूर्यवंशी एवं इंद्रजीत, साक्ष्य लेखन ललिता, अंबिका, वर्षा, अभियुक्त के रूप में धीरज आठनेरे, साक्षी के रूप में ओम शर्मा, राजकुमार जावरे, संतोष राकेसिया, विजय डेहरिया, नितेष चौधरी, संजय चंद्रवंशी, राजेश अहिरवार, विवेचक के रूप में सचेत नेमा एवं शुभम परसते, चंपा बाई की भूमिका में रिया शर्मा डॉ. के रूप में हर्षित जायसवाल ने रोल अदा किया। इस अवसर पर पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ ही प्रोफेसर लक्ष्मीयंचद बड़गैया, प्रोफेसर राजेन्द्र मिश्रा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.के. अकोदिया ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अतिथियों का अभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में डॉ. दमयंती कटरे, डॉ. कमलाकर मोटघरे, डॉ. स्नेहा कुमारी, डॉ. राकेश कोष्टी, कमलेश चरपे, कीर्ति कोबरे, स्पोर्टस ऑफीसर तरूण यादव, उमाशंकर शर्मा, अशोक यादव ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन नेहा कुरैशी एवं नितेश त्रिपाठी ने किया। सरस्वती वंदना गायन चांदनी बेलवंशी एवं नीलू श्रीवास ने किया।