नर्मदापुरम में 25 वां साहित्यकार व शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न

समारोह में छिंदवाड़ा जिले के 4 साहित्यकार हुये सम्मानित

छिन्दवाड़ा/ 05 सितंबर 2024/ हर वर्ष की तरह शिव संकल्प साहित्य परिषद नर्मदापुरम का 25 वां साहित्यकार व शिक्षक सम्मान समारोह गत दिवस मां ललिता आश्रम नर्मदापुरम में संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.प्रभुदयाल मिश्र थे, जबकि डॉ.मोहन तिवारी आनंद ने समारोह की अध्यक्षता की और छिंदवाड़ा के वरिष्ठ कहानीकार श्री गोवर्धन यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में चयनित लगभग 130 साहित्यकारों और शिक्षकों का परिषद की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही परिषद के अध्यक्ष श्री पंडित गिरि मोहन गुरु नगरश्री द्वारा छिंदवाड़ा के वरिष्ठ कहानीकार श्री गोवर्धन यादव व श्री सुरेंद्र वर्मा को साहित्य सौरभ, श्री राजेंद्र यादव को मुक्तकमणि व श्री ओमप्रकाश नयन को काव्यश्री की उपाधि से सम्मानित किया गया।

विशेष अतिथि एवं वरिष्ठ कहानीकार श्री गोवर्धन यादव ने अपनी रचना यात्रा और उपलब्धियों की चर्चा करने के साथ ही शिव संकल्प साहित्य परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में श्री राजेंद्र यादव व श्री ओमप्रकाश नयन द्वारा काव्य पाठ भी किया गया। इस अवसर पर भोपाल, इटारसी, इंदौर और आस-पास के जिलों के साहित्यकारों के साथ ही स्थानीय साहित्यकार भी उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : नर्मदापुरम में 25 वां साहित्यकार व शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न, जिले के 4 साहित्यकार हुये सम्मानि