मानसून पूर्व की गतिविधियाें के बीच आज से नौतपा (25 मई से दाे जून) की शुरुआत हाे रही है। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक वर्तमान में अलग-अलग स्थानाें पर तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इससे वातावरण में लगातार नमी आ रही है। नौतपा के दौरान गर्मी के तेवर नरम रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हाे सकती है। मंगलवार काे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस सीधी में दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में आठ, मलाजखंड में एक मिलीमीटर बारिश हुई। जबलपुर, इंदौर में बूंदाबांदी हुई।मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में जम्मू के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में एक पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन तीन मौसम प्रणालियाें के कारण आ रही नमी की वजह से मप्र में अलग-अलग स्थानाें पर बादल बने हुए हैं। साथ ही गरज–चमक के साथ बारिश हाे रही है। मौजूद स्थिति काे देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि इस बार नौतपा में भी बारिश होगी

न्यूज़ सोर्स : नौतपा आज 25 मई से शुरू