छिंदवाड़ा/ चौरई निवासी पत्रकार ललित डेहरिया पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका मास्टर माइंड चौरई का चावल माफिया निकला, जिसने 40 हजार में पत्रकार को ठिकाने लगाने का सौदा किया था। एसपी मनीष खत्री ने इस संबंध में कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा किया।

पत्रकार पर जानलेवा हमला करवाने वाले राइस मिल संचालक का नाम शुभम खंडेलवाल है, जो चौरई मंडी के बड़े व्यापारी सुनील खंडेलवाल का पुत्र है। आरोपी शुभम के एक करोड़ रूपए होल्ड थे, जो वह सैटिंग से निकलवा रहा था। वो 25 लाख रूपए निकलवा भी चुका था। खबर है कि राइस
मिल के नाम पर भी बड़ी गड़बड़ियां चावल माफिया ने की है।

सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल को लगा कि उसकी धोखाधड़ी की खबर प्रकाशित हो गई तो सरकारी खजाने में रूकी हुई राशि 75 लाख रुपए नहीं मिलेगी। इस पर आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल ने छिंदवाड़ा निवासी नाजिल खान से फोन से बातचीत कर 40 हजार में पत्रकार पर हमला करने की सुपारी दी थी इसके बाद बदमाशों ने ललित डेहरिया पर जानलेवा हमला कर दिया।

इन आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम

इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी पिता असगर
उर्फ बल्ला सिट्टिकी उम्र 23 साल निवासी
इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी पिता असगर उर्फ बल्ला सिद्दिकी उम्र 23 साल निवासी छापाखाना तारा कालोनी छिंदवाड़ा। मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी पिता मोहम्मद तुफैल सिद्दिकी उम्र 21 साल निवासी पुराना बैल बाजार वार्ड नं. 28 साहू डॉक्टर के पीछे छिंदवाड़ा। नाजिल खान पिता आदिल खान उम्म्र 28 साल निवासी पुराना बैल बाजार अकबरी मस्जिद के पीछे छिंदवाड़ा, शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल पिता सुनील खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 4 मेन रोड चौरई थाना चौरई शामिल हैं। मामले में जिसान खान निवासी छिंदवाडा फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिले हैं।

न्यूज़ सोर्स : पत्रकार के हमले के मिल ऑनर सहित 3 आरोपी गिरफ्तारः आरोपी ने फोन पे से ₹ 40 हजार भेजकर दी थी सुपारी