पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भाठागांव में कम्यूनिकेशन स्किल्स, गोल सेटिंग एवं डिसीजन मेकिंग पर युवाओं के लिए हुआ ट्रेनिंग प्रोग्राम 

रायपुर/ पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भाठागांव एवं जेसीआई रायपुर संगवारी के संयुक्त तत्वाधान में कम्यूनिकेशन स्किल्स और गोल सेटिंग, डिसीजन मेकिंग पर युवाओं के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया। ट्रेनिंग जोन ट्रेनर श्रद्धा नायक द्वारा युवाओं को इंटरव्यू स्किल सिखाई गई साथ ही साथ बच्चो का मनोबल भी बढ़ाया  और व्याख्यान में जानकारी दी  गई कार्यक्रम  में सबसे अच्छा यह रहा कि स्टूडेंटस  ने अपनी समस्या साझा  करते हुए सभी छात्राओं ने कहा चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो निडरता से सामना करो ।और हमारे दूसरी अतिथि जोन ट्रेनर जेसी राहुल डुडेजा द्वारा डिसीजन मेकिंग एवं गोल सेटिंग विषय पर जानकारी देते हुए कहा आज सभी छात्राओं को अपना गोल सेटिंग अपना लक्ष्य निर्धारित करना है कैसे निर्धारित करना है इसका डिसीजन किस तरीके से लिया जाए की आने वाले समय में हम अपने पैर पर खड़े रहें और सक्सेस पाते रहें सक्सेस पाने के लिए ही हमारे डिसीजन किस तरह हो के बारे में बताया।


पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भाटा गांव द्वारा जोन ट्रेनर जेसी मिस श्रद्धा  एवं जोन ट्रेनर जेसी राहुल डूडेजा  को पारस परिवार द्वारा सप्रेम भेंट  स्मृति चिन्ह के रूप में दिया गया कार्यक्रम में राहुल कुम्भज , उमेश साहू , मिस मोनिका  , मूलचंद कश्यप  साथ ही साथ संस्था के संचालक कविता कुम्भज  उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में कम्यूनिकेशन स्किल्स, गोल सेटिंग एवं डिसीजन मेकिंग पर युवाओं के