पूर्व आईएएस ने की नई पार्टी की घोषणा
पूर्व आईएएस डॉ वरद मूर्ति मिश्र ने आज एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी है और घोषणा करते हुए उन्होंने कहा है कि वह मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे वह और उनकी टीम इसके लिए पूरी तरीके से तैयार हैं
आपको बताते चलें किकुछ माह पूर्व ही डॉक्टर वरद मूर्ति ने वीआरएस लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब विधानसभा चुनाव के ठीक 1 वर्ष पूर्व एक नए राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर उन्होंने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है
दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस को आड़े लेते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता अब इनसेे ऊब चुकी है और उनका कहना है कि भाजपा सरकार लगातार सत्ता पर काबिज रही उसके बाद भी प्रदेश स्थिति जस की तस बनी हुई है 15 माह के लिए कांग्रेस की सरकार भी आई लेकिन वह भी कोई असर नहीं दिखा पाई इस बात को लेकर प्रदेश की जनता में निराशा का माहौल बना हुआ है हर सत्ताधारी पार्टी गरीबी बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन कोई भी पार्टी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं निकाल पाई है
इसलिए हमने जनता की सेवा के लिए उनके सामने तीसरा विकल्प रखा है
उनका कहना है कि सरकारों ने जनता को केवल कष्ट ही कष्ट दिए है अब अवसर है कि आप विनम्र और समझदार लोगों को अवसर दीजिए ताकि आपकी समस्याओं का कोई सक्षम हल निकल सके . आप वोट देते रहेंगे और सरकार बनती रहेगी लेकिन लेकिन समाज वही का वही रहेगा यदि समाज में बड़ा बदलाव लाना है तो हमारी पार्टी को मजबूत बनाएं और हमारे साथ आइए
उनकी नई राजनीतिक पार्टी का नाम वास्तविक भारत पार्टी है
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की परेशानियों को दूर करते हुए प्रदेश को एक नई ऊर्जा और गतिदेना है