प्रदेश के पांच लाख छत्तीसगढ़िया व्यापारियो को करेंगे एकजुट : शेखर वर्मा
रायपुर/ प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार , एक एक सदस्यो के हितों की रक्षा का लिया गया संकल्प
रायपुर । छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है । इस अवसर पर परिचय सम्मलेन व परिचर्चा का आयोजन किया गया । जोरा स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने कहा कि प्रदेश में पांच लाख से भी ज्यादा छत्तीसगढ़िया व्यापारी हैं जिन्हें एकजुट करने के लिए अब सबको जी जान से जुट जाना है।
विस्तार कार्यक्रम के प्रथम चरण में सलाहकार व कार्यकारिणी में 50 सदस्यों को शामिल किया गया । इसमें आगे भी विस्तार किए जाने की बात कही गई। वरिष्ठ ने दीप प्रज्वलित किया । राजगीत के बाद कार्यक्रम का उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिहा ने महासंघ के उद्देश्य व व्यापार की संभावनाओ को लेकर विस्तार से जानकारी दी। सलाहकार महेश देवांगन, राघवेन्द्र चंद्राकर, नारायण साहु, ओमप्रकाश मानिकपुरी, संदीप चंद्राकर, श्याम वर्मा, मुरली देवान्गन,कार्यकारिणी सदस्य सूनील चंद्राकर, वसुंधरा वर्मा, देवेन्द्र चंद्राकर, अभिनव सत्संगी, आनंद ताम्रकार, विनोद रात्रे, निधि चंद्राकर, अभिषेक देवांगन, दीपक साहु, लक्ष्मण साहु, जगदीश देवांगन,
विनय चंद्रवंशी, ईश्वर पटेल, विकास कसेर, लिलेश्वरी साहु, त्रिलोचन साहु, यशवंत साहु, अनिल चंद्राकर, मोहन ठाकुर,संदेश साहु, कुलेश्वर साहु, रितुराज वर्मा, विवेक बंछोर, गुंजन बघेल, महेश राज ने भी अपना विचार रखा। इनका सम्मान अध्यक्ष शेखर वर्मा , निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य गोविन्द साहू, मासिश साहु ने किया । संचालन महासचिव मनीष टिकरिहा व कोषाध्यक्ष ललित साहु ने और आभार प्रदर्शन पूनारद निषाद ने किया ।