मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भक्तों को डीपी पर श्री महाकाल लोक का प्रतीक लगाने पर दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को करेंगे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कनकश्रृंगा, कुशस्थली, प्रतिकल्पा जैसे नामों से सुशोभित पावन नगरी उज्जैन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए आतुर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कर-कमलों से 11 अक्टूबर को “श्री महाकाल लोक’’का लोकार्पण होगा और हम सभी इस दिव्य और अनुपम घड़ी के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया की प्रोफाइल की डीपी पर “श्री महाकाल लोक’’ का प्रतीक लगाने पर अपने ट्वीट संदेश में श्री महाकाल के भक्तों को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री महाकाल प्रभु की कृपा हम सभी पर बनी रहे।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सतत साधना, पूर्ण मनोयोग, असीम धैर्य, अटल दृढ़-संकल्प, अपरिमेय ऊर्जा और अपराजेय जज्बे के परिणामस्वरूप आज उज्जयिनी विलक्षण वैभव से सराबोर है। भारत की अद्भुत कालजयी संस्कृति के परिचायक “श्री महाकाल लोक’’को देख कर सनातन धर्म में हमारी आस्था और अधिक प्रबल होगी। बाबा महाकाल के प्रति लोगों की भक्ति ने सनातन धर्म की एक नई चेतना जगाई है। धर्म नगरी उज्जयिनी में “श्री महाकाल लोक’’ का लोकार्पण विश्व में सनातन धर्म की नई चेतना जागृत करने वाला सिद्ध होगा।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आध्यात्मिक आनंद के इस महापर्व में जन-जन की सहभागिता का स्वप्न साकार हो रहा है। मध्यप्रदेश और देश श्रद्धाभाव से बाबा महाकाल की भक्ति में डूबा हुआ है। अद्वितीय “श्री महाकाल लोक’’के लोकार्पण से प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा “श्री महाकाल लोक’’ को बाबा महाकाल को समर्पित करना भारतीय सनातन संस्कृति के पुनरुद्धार का शंखनाद है। इसके लिए पूरे प्रदेश और देशवासियों का उत्साह प्रशंसनीय है। भारत की कालजयी संस्कृति के परिचायक श्री महाकाल लोक उज्जयिनी की दिव्यता और पवित्रता को सहेजने का उपक्रम है।

 

शिव लीलाओं की अद्भुत छटा के साथ विकसित किया गया “श्री महाकाल लोक’’ न केवल प्रदेशवासियों वरन पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। उज्जैन नगरी को श्रद्धालुओं के लिए ऐसा विकसित किया गया है कि पर्यटन और श्रद्धालु स्वयं ही खिंचे चले आएंगे। “श्री महाकाल लोक’’ के लोकार्पण की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा चुकी है। “श्री महाकाल लोक’’ की साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भव्य समारोह में 11 अक्टूबर को “श्री महाकाल लोक’’ का लोकार्पण होने के दो दिन बाद 14 अक्टूबर से “श्री महाकाल लोक’’ का पर्यटक और श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

न्यूज़ सोर्स : प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वागत के लिए आतुर है उज्जैन : मुख्यमंत्री श्री चौहान