अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली की नई दरों से झटका लग सकता है। टैरिफ प्रस्ताव में बिजली कंपनियों ने 3,600 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की मांग की है। इसे देखते हुए बिजली महंगी होने की आशंका जताई जा रही है।

अगले महीने होगी नई दरों की घोषणा

छत्तीसगढ़  में बिजली की नई दरों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। बिजली कंपनियों के टैरिफ प्रस्ताव पर दावा-आपत्ति के साथ ही विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें मिले सुझाव और आपत्तियों पर आयोग ने बिजली कंपनियों से उत्तर मांगा है। आयोग के अफसरों के अनुसार कंपनियों के उत्तर के आधार पर प्रस्ताव का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद नई दरें तय की जाएंगी। इसकेबाद मार्च केदूसरे सप्ताह तक नई दरें जारी की जा सकती हैं।

न्यूज़ सोर्स : बिजली उपभोक्ताओं को इस बार नई दरों का लग सकता है झटका