छिंदवाड़ा: चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नव वर्ष की प्रतिपदा के अवसर पर दिनांक 02/04/2022 को एक विशाल चुनरी पद यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसका समापन माँ कपूर्दा  के दरबार  में  पूजा अर्चना कर भंडारे के साथ किया गया, इस यात्रा का आयोजन मुख्यतः हिन्दू धर्म और संस्कृति की भव्यता एवं दिव्यता से लोगों को जहां एक ओर अवगत होने की सोच के साथ हुआ,  तो वहीं दूसरी ओर हिन्दूओं को राष्ट्रप्रेम, एकता, अखंडता एवं मानवता के प्रति संवदेनशील बनाने का भाव सम्पूर्ण आयोजन का केंद्र बिंदु रहा, संदीप रघुवंशी  ने जानकारी देते हुए बताया की मानवता की सेवा सबसे बड़ी साधना है और पद यात्रा में शामिल भक्तो ने माँ जगदम्बा कपूर्दा मंदिर के समक्ष सेवा संकल्प को जीवन में शामिल करने का प्रण  लिया है.

इस अवसर पर उदबोधन भाषण में सभी अतिथियों  ने माना  की  संगठित और धार्मिक हिन्दुओ की जागृति विश्व  पटल पर एक मिशाल बनकर सामने आएगी, क्योंकि समूचे विश्व में एक हिन्दू धर्म ही ऐसा है जो वासुदेव कुटुम्बकम अर्थात् समूचा विश्व हमारा कुटुम्ब है, इस सिद्धांत पर आधारित है, यह चुनरी यात्रा छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ जनपद के शंकर वन मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ होकर एकम के दिन  रथ पर सवार माता रानी और राम दरबार साथ में चलते हुए चौरई विधानसभा के ग्राम खमारपानी, बिछुआ, खमरा, चांद, लोनीबर्रा, चौरई, कुंडा होते हुए कपूर्दा मंदिर पहुंची, जहां पर माता रानी के दरबार में भजन पूजन और भंडारे के साथ यात्रा पूर्ण हुई, जिसमें हिन्दू संस्कृति के संरक्षक और माता रानी के भक्त एक लंबी मानव श्रृंखला निर्मित कर पद यात्रा संचालित करते हुए कपूर्दा  पहुंचे, उक्ताशय की जानकारी भाजपा युवा नेता संदीप रघुवंशी ने प्रदान की।

इस विशाल चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री श्री चौधरी चंद्रभान सिंह जी, श्री कन्हईराम रघुवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री बंटी साहू, पूर्व विधायक श्री पंडित रमेश दुबे, विधायक चौरई सुजीत चौधरी, श्री दौलत सिंह ठाकुर, श्री दानसिंह पटेल, श्री वीरेन्द्र पटेल, श्री राजेश सिंह बैस, श्री शेषराव यादव, श्री धर्मेन्द्र मिगलानी, श्री रमेश पोफली, श्रीराम सिंह रघुवंशी  श्री रघुराज पटेल, श्री शिव चौरसिया, श्री लखन वर्मा, श्री बब्लू पटेल, श्री रामसिंह, श्री दशरथ साहू, श्री गोलू नागरे, डॉ. श्री हृदेश  श्रीवास्तव, श्री कामेन्द्र ठाकुर, श्री बप्पी चौरे जी, श्री कमलेश  वर्मा, श्री सुरेश शर्मा, श्री नेमीचंद जैन, इन्दुमती रघुवंशी , श्री रामराव महाले, श्री अजब सिंह लोधी, श्री राजेश  भोयर, श्री अभिलाष गौहर आदि समाज सेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी इस विशाल चुनरी यात्रा में अपनी सहभागिता प्रदान करने और पुण्यलाभ लेने की अपील की थी और चुनरी यात्रा के समापन अवसर में उपस्थित होकर पूजा अर्चना की, इस अवसर पर कपूर्दा  मंदिर में अष्ट्मी  पूजन करने वाले भक्तो को भी भंडारे  के प्रसाद का वितरण किया गया.

न्यूज़ सोर्स : मानव सेवा ही नवरात्र पर्व की प्रेरणा .... संदीप रघुवंशी