मामा के राज में भांजियों के पिता हुए कर्जदार

 छिंदवाड़ा/  राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस बोली कि मामा के राज में भांजीयों के पिता कर्जदार हो रहे हैं विवाह सहायता राशि सहित अन्य आर्थिक सहायता योजनाओं में लापरवाही बरती जा रही है और हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी हो रही है साथ ही कांग्रेस ने कहा कि अब भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली योजनाएं लागू की गई है जिसके तहत कन्याओं को विवाह में घटिया सामग्री वितरित की जा रही है.

 मामा का छिंदवाड़ा जिले के साथ सौतेला व्यवहार 


कॉन्ग्रेस ने शिवराज मामा पर  छिंदवाड़ा जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने का इल्ज़ाम भी लगाया है कांग्रेस का कहना है कि आप मामा को जगत मामा कहते हैं लेकिन शिवराज सिंह के राज में ही बेटियों के पिता अपनी कन्याओं के विवाह के लिए कर्जदार हो रहे हैं जबकि दो हजार अट्ठारह उन्नीस में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कन्याओं को देने जाने वाले राशि को बढ़ाकर ₹51000 कर दिया था जिससे गरीब मजदूर अपने परिवार की बेटियों का विवाह समारोह अच्छी तरीके से संपन्न कर सकता था लेकिन शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने आते ही इस योजना को बंद कर दिया और सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने वाले हितग्राहियों को ही योजना का लाभ देने की घोषणा कर दी जिससे गरीब माता-पिता कर्जदार हो रहे हैं वहीं कांग्रेस का कहना है कि नगरी क्षेत्र में भी विवाह सहायता राशि की लगभग 50 प्रकरण लंबित है शिवराज सरकार छिंदवाड़ा जिले के साथ भेदभाव कर रही है।

न्यूज़ सोर्स : मामा के राज में भांजियों के पिता हुए कर्जदार