मीडिया कवरेज से दूर रायसेन के जंगल में भाजपा ने की सीक्रेट मीटिंग
मध्य प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है यही वजह है कि पार्टी ने शनिवार को राजधानी से 55 किलोमीटर की दूरी रायसेन जिले में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक की रायसेन की रातापानी जंगल में मौजूद गेस्ट हाउस में यह मीटिंग बेहद गोपनीय रखी गई थी जहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं था और मीडिया की कवरेज से भी दूर रखा गया था शनिवार की सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई यह बैठक करीब 9 घंटे तक चली सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई है हालांकि बैठक में शामिल नेताओं ने इस बार साफ तौर से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया ही
रायसेन में बीजेपी कोर कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय संगठनात्मक महासचिव बी एल संतोषी ने कीबीजेपी के राष्ट्रीय संगठनात्मक महासचिव बी एल संतोषी ने की जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रहलाद पटेल वीरेंद्र खटीक और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए हैं इस बैठक में नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह समेत शिवराज सरकार के केवल 8 मंत्री मौजूद थे
एमपी बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री जयभान सिंह पवैया बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी मूवी धरगांव भी शामिल हुए सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बैठक में बेहद गोपनीयता बरती गई है मंत्रियों के सुरक्षा कर्मियों को भी मीटिंग वाली जगह के आसपास भी नहीं जाने की अनुमति नहीं थी