मोहन वर्ल्यानी को सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए
संवाददाता : सौरभ बख़्शी
रायपुर/ सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने प्रेस विज्ञप्ति भेजकर बताया कि पर्यावरण के प्रति समर्पित, समाजसेवी मोहन वर्ल्यानी को सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन लाधानी जी की सहमति से नियुक्ति पत्र जारी किया गया ।
आप भूतपूर्व विधायक एवं वरिष्ठ समाजसेवी रमेश वर्ल्यानी के छोटे भाई हैं और वर्तमान में प्रकृति की ओर सोसाइटी के सचिव, ग्रीन आर्मी ऑफ छत्तीसगढ़ के ग्रीन विंग, चेयरमैन, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश पर्यावरण संयोजक हैं। आप 1981 से जॉइंट फाउंडेशन के तहत पर्यावरण एवं उत्कल झुग्गी बस्तियों में एवं पूज्य सिविल लाइन सिंधी पंचायत के तहत समाज सेवा में कार्य कर रहे हैं।
मोहन वर्ल्यानी ने कहा कि सिंधी समाज के गरीब तबके व्यक्ति जो शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उनको शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करेंगे एवं जो बच्चे यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आने वाली समस्याओं जैसे कोचिंग की हो या फिस की हो या रहने की समस्या हो उनकी सभी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे हमारे बड़े भाई साहब आदरणीय स्व. श्री रमेश वर्ल्यानी जी के जो सपने थे की सिंधी समाज का एक बच्चा व्यापारी हो और दूसरा शासकीय सेवाओं के उच्च पदों पर पहुंचे, जिसके लिए वह हमेशा प्रयास करते रहते थे और उन्होंने सिंधी लिपि में एग्जाम देने की कवायत की थी जिसमें वह सफल भी हुए थे उसी उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करूंगा.