भारत यदुवंशी का बलिदान रोहना और छिन्दवाड़ा जिले के  लिए गौरव की बात-राज्यपाल सुश्री उइके

रायपुर, 17 जून 2022/ गत दिवस मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम रोहनाकला के रहने वाले भारतीय सेना के जवान श्री भारत यदुवंशी कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने शहीद जवान के पिता श्री ओमप्रकाश तथा भाई श्री नारद यदुवंशी से दूरभाष पर चर्चा कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिवार को संबल प्रदान किया।

सुश्री उइके ने कहा कि ग्राम रोहना और छिन्दवाड़ा जिले के  लिए यह गौरव की बात है कि देश की रक्षा करते हुए रोहना के नौजवान ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उसके बलिदान को मैं नमन करती हूं। मैं उनके परिवार को भी नमन करती हूं जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया, जो देश की रक्षा के काम आया। राज्यपाल ने परिजनों से कहा कि इस दुखद घड़ी में हम सभी परिवार के साथ हैं और हमेशा रहेंगे।

न्यूज़ सोर्स : राज्यपाल ने छिंदवाड़ा के शहीद जवान भारत यदुवंशी के परिजनों से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की