कोलकाता / बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  या उनकी पत्नी डोना गांगुली राष्ट्रपति मनोनीत सदस्य के तौर पर राज्यसभा जा सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गत शुक्रवार को सौरव गांगुली के घर जाकर रात्रि भोज करने के बाद यह कयास जोरों पर है आने वाले दिनों में राष्ट्रपति मनोनीत राज्यसभा सदस्यों का चयन होना है सौरव जहां खेल जगत की प्रमुख हस्ती है वही डोना जानी-मानी ओडिसी नर्तक की है इसके पहले बंगाल से रूपा गांगुली व स्वप्न दासगुप्ता राष्ट्रपति मनोनीत सदस्य के तौर पर राज्यसभा गए थे गौरतलब है कि राज्यसभा के 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत हो सकते हैं केंद्र सरकार की तरफ से उन लोगों के नामों की राष्ट्रपति के पास सिफारिश की जाती है जिनमें साहित्य विज्ञान कला एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होते हैं।

न्यूज़ सोर्स : राज्यसभा जा सकते हैं सौरभ गांगुली या उनकी पत्नी डोना