रायपुरा व्यापारी संघ ने किया आमसभा का आयोजन

रायपुर/ रायपुरा व्यापारी संघ द्वारा 23 जून शुक्रवार को महादेवघाट स्थित बोल बम सेवा समिति भवन में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद बीरेन्द्र देवांगन मुख्य अतिथि, राजू गोस्वामी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेखर वर्मा ने की.
आम सभा में रायपुरा व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष राजेश देवांगन ने वित्तीय लेखा जोख प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष शेखर वर्मा ने संघ के द्वारा किये गए कार्यों पर संक्षिप्त विवरण दिया और साथ ही रायपुरा में चिन्हीत स्थानों पर व्यापारियों एवं आम जनता की सुविधा के लिए शौचालय एवं मुत्रालय निर्माण करने की मांग वार्ड पार्षद के समक्ष रखी.
मुख्य अतिथी बीरेन्द्र देवांगन ने व्यापरीयों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया एवं संघ के कार्यों की सराहना की. विशिष्ट अतिथी राजू गोस्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए व्यापारियों द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद पाण्डेय ने रायपुरा व्यापारी संघ के स्वागत द्वार के निर्माण की मांग रखी.
संघ के आजीवन सदस्य सौरभ बख्शी ने सभी व्यापरियों से एकजुट होने की अपील की एवं संघ को एक परिवार बताया. जहां सुख-दुख में सभी एक दूसरे का सहयोग करते है। इस अवसर पर ओम मंडली परिवार एवं श्रीमती अंजली पाण्डेय द्वारा अगस्त माह में 1 लाख लोगों द्वारा राष्ट्रगीत वन्देमातरम् गायन के लिए समस्त व्यापारियों को आमंत्रित किया गया।
मंच संचालन संघ के सचिव डॉ. नन्द कुमार चक्रधारी एवं सह-सचिव अश्वनी बानी ने किया। इस अवसर पर संघ से सदस्य- राजेन्द्र सिहं ठाकुर, विनोद रात्रे, मनोहर साहू, सोम चक्रधारी, रजा नकवी, रमेश साहू, अरूण चक्रधारी, प्रमेन्द्र वर्मा, प्रहलाद साहू, राजू देवांगन, डानेन्द्र सिंह ठाकुर, पिंटू सेन, जोगेन्द्र चक्रधारी, सुरेश चक्रधारी, योगेश यदु, श्याम लालवानी, हेमलाल चक्रधारी, महेश शर्मा, आनंद किशोर, ओम अंजना, दीपक जैन आदि व्यापारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों ने मीलेट से बने व्यंजनों का आनंद लिया एवं इसके लाभ की व्यापक जानकारी ली.