चौराई (छिंदवाड़ा) / छिंदवाड़ा लॉग्स के चौरई जनपद की ग्राम पंचायत सेवा लोनी कला में गत 3 माह से अवैध खनन की है है


जन अधिकार संबंधी जानकारी के लिए जन अधिकार संबंधी जानकारी के लिए अध्यायक्ष संपंन्द्र घुवंशी के रूप में ग्राम पंचायत लोनी कला के रूप में शाखा शाखा होगी। पश्चिमी क्षेत्र 2 हेक्टेयर क्षेत्र में अधिक पानी निकाल सकते हैं।

जिले के प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर के पीछे पेंच घाट के सामने से लेकर कौआ खेड़ा के सामने की नदी तक का खसरा न 240 का कुल रकबा 16 हेक्टेयर में जगह जगह जे सी बी वनटेन टूटेन नदी में उतार कर खनन किया गया है।


हम सभी ग्रामवासी निवेदन करते हैं कि सिंचाई और ग्राम के मवेशियों को गर्मी के दिनों में पानी पीने हेतु जल्द से जल्द गेट लगवा कर पानी भरवाया जाए और ठेकेदार द्वारा किए गए अवैध खनन पर उचित कार्रवाई की जाए यही हम सभी ग्राम वासियों की मांग है और हम आपको ज्ञापन सौंपते हैं।

इस कार्यालय के सचिव के कार्यालय के अध्यक्ष सचिव रघुवंशी के अधिकारी भी अधिकारी होंगे।

न्यूज़ सोर्स : रेत के अवैध खनन की रोकथाम एवम उचित कार्यवाही हेतु दिया ज्ञापन