विधायक विकास उपाध्याय विकास के नवनिर्माण कार्यों की क्षेत्र मे बहा रहे गंगा
प्सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से क्षेत्रवासियों से लगातार रूबरू हो रहे हैं विधायक विकास उपाध्याय,विकास के नवनिर्माण कार्यों की क्षेत्र में बहा रहे हैं गंगा
मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय स्थानीय जनता के कर कमलों से करवा रहे हैं नवनिर्माण कार्य का भूमिपूजन
आंगनबाड़ी निर्माण,शाला निर्माण/मरम्मत,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक भवन समेत नाली-पुलिया,सड़क निर्माण जैसी जनहित की मूलभूत सुविधाएं क्षेत्रवासियों को प्रदान करना ही मेरा लक्ष्य - विकास उपाध्याय
संवाददाता : सौरभ बख़्शी 9826189686
रायपुर/ 04 जून 2022 सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से लगातार रायपुर पश्चिम विधानसभा का दौरा कर रहे संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने विधानसभा के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड तथा सन्त रामदास वार्ड में नवनिर्माण कार्यों का भूमिपूजन स्थानीय जनता के कर कमलों से करवाया। स्थानीय जनता की मांग के अनुरूप उन्हें मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विधायक विकास उपाध्याय प्रतिदिन अपने विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में नवनिर्माण कार्यों का भूमिपूजन करवा रहे हैं।
इन भूमिपूजनों की खासियत यह होती हैं कि पहले की भाँति एक स्थान में ही सम्पूर्ण कार्यों का भूमिपूजन ना कर अलग-अलग स्थान जहाँ पर नवनिर्माण कार्य किया जाना हैं वहाँ ऑटो में सवार होकर विधायक विकास उपाध्याय स्वयं पहुँचते हैं तथा स्थानीय जनता के कर कमलों के द्वारा इन नवनिर्माण कार्यों का भूमिपूजन अपनी उपस्थिति में करवाते हैं जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक होती हैं,जिसका मुख्य कारण हैं कि मूलभूत आवश्यकताओं से घर की महिलाएँ ही हैं जो अत्यधिक सम्पर्क में रहती हैं अतः विधायक विकास उपाध्याय जी की मंशानुरूप यह भूमिपूजन में महिलाओं की सहभागिता अधिक रहती हैं।
विधायक विकास उपाध्याय ने भूमिपूजन कार्यक्रम के बारे में बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन विकास कार्यों का भूमिपूजन करवाया जा रहा हैं ताकि स्थानीय जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो सके,उन्होंने बताया की हमारी प्राथमिकता क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना हैं, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,आंगनबाड़ी निर्माण,शाला निर्माण/मरम्मत,सामुदायिक भवन निर्माण,नाली-पुलिया व सड़क निर्माण शामिल हैं और प्रतिदिन इन्हीं नवनिर्माण कार्यों का भूमिपूजन करवाया जा रहा हैं।
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी एवं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी की भी यही मंशा हैं कि प्रत्येक नागरिक को अपने मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए सुविधाएं मिले और इसी उद्देश्य से हम भी लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे है.