विश्व पर्यावरण दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
संवाददाता सौरभ बख्शी 9826189686
रायपुर/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में ‘‘पृथ्वी अनमोल है: प्रकृति संग संतुलन बनाएं’’ विषय पर पोस्टर बनाना है. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार- 3100 एवं तृतीय पुरस्कार 2100रू. दिये जायेंगे. साथ ही 1100रू. के सांत्वना पुरस्कार तीनों आयु वर्गों में दिये जाएंगे.
प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित कि गयी है. प्रथम आयु वर्ग 12 वर्ष तक, दूसरा 13 से 17 वर्ष तक एवं तीसरा 18 से 21 वर्ष तक. आयु की गणना 1 जून से की जाएगी. सभी प्रतिभागियो को पहचान पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए या अन्य जानकारी के लिए मोबाईल 9827936887, 9098982054, 9669763732 में संपर्क किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता स्थल में भी कराया जा सकता है. प्रतियोगिता दिनांक 4 जून 2022, दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से न्यू सर्किट हाउस स्थित न्यू कन्वेंशन हाॅल, सिविल लाईन, रायपुर में आयोजित होगी. पुरस्कार वितरण 5 जून 2022 रविवार को संध्या 4 बजे न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन, रायपुर.