भोपाल / वुमेन्स प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें पत्रकारिता जगत में कार्य करने वाले महिला एवं पुरुष पत्रकारों तथा अन्य सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है , इस अवसर पर वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष स्मारिका का विमोचन किया  भी जाता है , इस वर्ष प्रेस क्लब मध्य प्रदेश की स्मारिका शक्ति का विमोचन किया गया जिसकी प्रति आज जनसंपर्क आयुक्त राघवेंद्र सिंह  एवम संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह को भेंट की गई।

 इस अवसर  पर आयुक्त जनसंपर्क राघवेन्द्र सिंह ने प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल राय से चर्चा के दौरान कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगे तथा महिला पत्रकारों को आगे बढ़ने में उनकी मदद की जाएगी साथ ही साथ उन्होंने प्रेस क्लब के कार्यों की प्रशंसा भी की।


संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह द्वारा प्रदेश की पहली महिला प्रेस क्लब का संचालन करने के लिए अध्यक्ष शीतल राय सहित प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और  कहा कि महिला पत्रकारों को इसी तरह देश की आधी आबादी के सशक्तिकरण के लिए आप लोग कार्य करें जनसंपर्क मध्यप्रदेश सदैव ही महिला पत्रकारों को आगे बढ़ाने की दिशा में मदद करेगा क्योंकि राज्य सरकार की भी यही मंशा है कि जब प्रदेश की महिलाएं आगे बढ़ेंगी तभी प्रदेश वास्तव में आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा , बताते चलें कि इस अवसर पर संचालक आशुतोष प्रताप सिंह द्वारा गत वर्ष किए गए फैशन पीरियड की भी तारीफ की गई उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करना ना केवल पत्रकारों के लिए बल्कि प्रदेश की संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कार्य था उन्होंने कहा कि वे वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश से यही उम्मीद रखते हैं कि आगे भी भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे   , इस अवसर पर वूमेंस प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल  राय द्वारा प्रेस क्लब की ओर से  संचालक आशुतोष प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया गया और आभार व्यक्त किया।

न्यूज़ सोर्स : वुमंस प्रेस क्लब म.प्र. की स्मारिका शक्ति 2022 की प्रति जनसम्पर्क आयुक्त राघवेंद्र सिंह एवम संचालक