शिक्षा-दान अभियान" एक्सेल फॉउंडेशन, रायपुर की पहल
गरीब बेटियों को कम्प्यूटर शिक्षा दे कर आत्मनिर्भर बनाने के योगदान के लिए मिला "छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान"
रायपुर/ एक्सेल फाउंडेशन महादेवघाट रोड, रायपुरा, रायपुर एक स्वयंसेवी है. संस्था के अध्यक्ष सौरभ बख़्शी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता करना. मुख्यरूप से शिक्षा एवं रोजगार में सहायता करना.
संस्था के अध्यक्ष सौरभ बख़्शी ने बताया कि संस्था ने "शिक्षा-दान" अभियान चलाया है जिसके तहत जो भी दानदाता गरीब बच्चों की बेहतर शिक्षा एवं संस्था के अन्य समाज सेवा के कार्यों में दान करना चाहते है उनसे अपील की है कि वे यथा योग्य दान करें एवं औरों को भी प्रेरित कर संस्था की आर्थिक सहायता कर सकते है. इसके लिए Helpline : 8109814319 पर संपर्क किया जा सकता है.
संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब तक 50 से अधिक बेटीयाँ इसका लाभ ले चुकी है. और अब वे ना सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी है बल्कि अपने परिवार की आर्थिक सहायता भी कर रही है.
संस्था द्वारा निःशुल्क प्लेसमेंट एवं रोजगार सूचना का कार्य भी किया जाता है. इससे लगभग 500 युवाओं को रोजगार सूचना प्रतिदिन दिया जा रहा है.
युवाओं को निशुल्क कैरियर गाइडेंस एवं इंटरव्यू स्किल की ट्रेंनिग संस्था प्रदान करती है. 100 से अधिक युवा हमारे यहां से इस ट्रेनिंग का लाभ ले चुके है.
संस्था द्वारा दीपावली के अवसर पर " इस दीवाली ख़ुशियाँ बाँटें" अभियान में इस वर्ष 150 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को उपहार दिया गया.
उपरोक्त सभी कार्य बिना शासकीय सहायता के किये जा रहे है. दानदाताओं एवं फॉउंडेशन के सदस्यों के आर्थिक सहयोग प्राप्त होता है.
संस्था को सौभाग्य फाउंडेशन द्वारा "छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया है.
संस्था अतिशीघ्र निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू करने जा रही है. जहाँ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दिया जाएगा.
एक्सेल फॉउंडेशन, रायपुरा रायपुर
के अध्यक्ष सौरभ बख्शी है जबकि टीम एक्सेल फॉउंडेशन के सक्रिय सदस्य: राकेश साहू, नीरज देशमुख, शुभम वासु ठाकुर, देवेंद्र औसर, अंजलि यादव, शुभम नाग, काजल खारी, अस्मित चक्रधारी, वार्तिक पाल, दिनेश साहू, उमेश साहू, जय यादव एवं धनेश साहू आदि शामिल है.