जय श्रीराम
        श्री रुद्र परिवार की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें श्री रूद्रात्मक हनुमान मंदिर, पुराना कोष्ठी मोहल्ला, छापाखाना, छिन्दवाडा मध्यप्रदेश में आगामी हनुमान जन्मोत्सव मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
इसमें सर्वप्रथम वर्ष 2023 के हनुमान जन्मोत्सव में 13 करोड़ राम नाम जाप 13 घण्टे में किए जाने का संकल्प लिया गया और वर्तमान वर्ष 22 में सप्त दिवसीय आनन्दोत्सव का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया ।


1. इसमें सर्वप्रथम 2 अप्रेल को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
2  दिनाँक 6 अप्रेल को श्रीराम परिवार, गणेश जी, नृसिंह, दत्तात्रेय भगवान की मूर्तियों की चल प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी।
3. 10 अप्रेल से 15 अप्रेल तक प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक रुद्र योग साधना व रात्रि 7 बजे आरती होगी।
4. 10 अप्रेल दोपहर 12 बजे श्री राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
5 11 अप्रेल को विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
6. 15 अप्रेल सुबह 10 बजे से 108 श्री सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया जाएगा।
7. 16 अप्रेल प्रातः 5 बजे श्री का जन्म व रुद्राभिषेक एवं हवन व 11ः30 बजे महाआरती व भंडारा (महाप्रसाद) एवं रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : श्री रुद्र परिवार की बैठक सम्पन्न हुई , लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय