सांसद नकुल नाथ ने दी भावी इंजीनियर और डॉक्टर को निशुल्क किताबें
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने चिकित्सा क्षेत्र व इंजीनियरिंग के छात्रों को अपनी व्यक्तिगत निधि से प्रतियोगी प्रतियोगिताओं के लिए निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाई है जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद नकुल नाथ ने यह किताबें भेंट की इस अवसर पर जर्मनी से अपनी पढ़ाई कर मुंबई के लीलावती अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अमेय रँगणेकर ने कहा कि पूरे देश में छिंदवाड़ा ऐसा जिला है जहां यह निशुल्क शिक्षा दी जा रहे हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आयुष सोनी ने उपलब्ध किताबों के अलावा ऑनलाइन पढ़ाई की जानकारी दीं।
न्यूज़ सोर्स : सांसद नकुल नाथ ने दी भावी इंजीनियर और डॉक्टर को निशुल्क किताबें